'सुनहरा राजस्थान' के प्रकाशन पर बधाई
कोलकाता 20 जुलाई। पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज ‘सुनहरा राजस्थान’ के प्रकाशन के लिए श्री अनिल लोढा को हार्दिक बधाई देता है और कामना करता हैं कि ‘सुनहरा राजस्थान’ की निरंतरता बनी रहेगी और यह साप्ताहिक पत्र सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित करेगा
केशव भट्टड़
09330919201
Monday, July 19, 2010
रेल मंत्री ममता बनर्जी इस्तीफा दें – डॉ.अशोक सिंह
कोलकाता 19 जुलाई वीरभूम जिले के सैंथिया जंक्शन पर हुयी रेल दुर्घटना में 60 से अधिक रेल यात्री मारें गये और 100 से ज्यादा घायल हुए रेल दुर्घटना में मारे गये यात्रियों के प्रति पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज गहरा शोक प्रकट करता है और घायलों के शीघ्र स्वास्थलाभ की कामना करता है पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के महासचिव डॉ. अशोक सिंह ने कहा कि यह रेल दुर्घटना रेलवे की लापरवाही से हुयी देश के नागरिकों की जाने जिस तरह लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओं में जा रही है, यह राष्ट्रीय चिंता का विषय है देश के रेल मंत्री की जिम्मेदारी पूरे देश के लिए होती है यह एक बहुत बड़ा दायित्व है, लेकिन रेल मंत्री ममता बनर्जी का ध्यान केवल बंगाल की राजनीति पर है और वे यात्रियों की सुरक्षा की लगातार अनदेखी कर रही है डॉ.सिंह ने पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज की और से रेल मंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि ममता बनर्जी को मालूम होना चाहिए कि पूर्व रेल मंत्री लालबहादुर शाष्त्री ने एक रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी अपने ऊपर लेकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था
केशव भट्टड़
09330919201
कोलकाता 19 जुलाई वीरभूम जिले के सैंथिया जंक्शन पर हुयी रेल दुर्घटना में 60 से अधिक रेल यात्री मारें गये और 100 से ज्यादा घायल हुए रेल दुर्घटना में मारे गये यात्रियों के प्रति पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज गहरा शोक प्रकट करता है और घायलों के शीघ्र स्वास्थलाभ की कामना करता है पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के महासचिव डॉ. अशोक सिंह ने कहा कि यह रेल दुर्घटना रेलवे की लापरवाही से हुयी देश के नागरिकों की जाने जिस तरह लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओं में जा रही है, यह राष्ट्रीय चिंता का विषय है देश के रेल मंत्री की जिम्मेदारी पूरे देश के लिए होती है यह एक बहुत बड़ा दायित्व है, लेकिन रेल मंत्री ममता बनर्जी का ध्यान केवल बंगाल की राजनीति पर है और वे यात्रियों की सुरक्षा की लगातार अनदेखी कर रही है डॉ.सिंह ने पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज की और से रेल मंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि ममता बनर्जी को मालूम होना चाहिए कि पूर्व रेल मंत्री लालबहादुर शाष्त्री ने एक रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी अपने ऊपर लेकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था
केशव भट्टड़
09330919201
Monday, July 5, 2010
श्रीमती कौर के निधन पर शोक
पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के उपाध्यक्ष और शहीद यादगार समिति के संयुक्त संयोजक महिंदर सिंह ‘गिल’ की धर्मपत्नी श्रीमती देविंदर कौर का निधन गत बुधवार 30 जून को कोलकाता के एक नर्सिंग होम में हुआ 61 वर्षीया श्रीमती कौर गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थी वे अपने पीछे दो पूत्रों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी हैं पश्चिम बंग हिंदीभाषी समाज उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट करता है पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के प्रधान संरक्षक पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम ने श्रीमती कौर के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की
पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के उपाध्यक्ष और शहीद यादगार समिति के संयुक्त संयोजक महिंदर सिंह ‘गिल’ की धर्मपत्नी श्रीमती देविंदर कौर का निधन गत बुधवार 30 जून को कोलकाता के एक नर्सिंग होम में हुआ 61 वर्षीया श्रीमती कौर गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थी वे अपने पीछे दो पूत्रों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी हैं पश्चिम बंग हिंदीभाषी समाज उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट करता है पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के प्रधान संरक्षक पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम ने श्रीमती कौर के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की
केशव भट्टड़
मीडिया प्रभारी
09330919201
मीडिया प्रभारी
09330919201
Subscribe to:
Posts (Atom)