Monday, July 5, 2010

श्रीमती कौर के निधन पर शोक

पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के उपाध्यक्ष और शहीद यादगार समिति के संयुक्त संयोजक महिंदर सिंह ‘गिल’ की धर्मपत्नी श्रीमती देविंदर कौर का निधन गत बुधवार 30 जून को कोलकाता के एक नर्सिंग होम में हुआ 61 वर्षीया श्रीमती कौर गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थी वे अपने पीछे दो पूत्रों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी हैं पश्चिम बंग हिंदीभाषी समाज उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट करता है पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के प्रधान संरक्षक पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम ने श्रीमती कौर के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की
केशव भट्टड़
मीडिया प्रभारी
09330919201

1 comment: