Sunday, June 27, 2010

कोलकाता नगर निगम का नागरिक अभिनन्दन समारोह

कोलकाता 5 अप्रेल कोलकाता के ऐतिहासिक टाऊन हॉल में आज एक नया इतिहास लिखा गया जब कोलकाता नगर निगम ने हिंदी-उर्दू-बांग्ला भाषा के योग्यतम नागरिकों के अभिनन्दन का आयोजन किया हिंदी के वरिष्ठ कवि ध्रुवदेव मिश्र ‘पाषाण’, उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार अहमद सईद मलीहाबादी, चिकित्सक डॉ. ख्वाजा कमालुद्दीन हैदर सिद्दिकी और गायक-संगीतकार बिमान मुखोपाध्याय के नागरिक अभिनन्दन का आयोजन कर कोलकाता नगर निगम के वाममोर्चा बोर्ड ने अपने सामाजिक-साहित्यिक–सांस्कृतिक दायित्व का शानदार निर्वाह किया यह पहला मौका था जब कोलकाता नगर निगम ने भाषाई अल्पसंख्यक नागरिकों का अभिनन्दन किया इसके लिये कोलकाता नगर निगम के वाममोर्चा बोर्ड को बधाई इस अवसर पर कोलकाता के भव्य टाऊन हॉल में हिंदी-उर्दू-बांग्ला भाषा के परिचित चेहरों का जमावड़ा रहा कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम के मेयर बिकाश रंजन भट्टाचार्य ने की प्रधान अतिथि थे शिक्षाविद डॉ.पवित्र सरकार एस. इस्लाम ने स्वागत भाषण दिया बिकाश रंजन भट्टाचार्य ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि कोलकाता शहर संस्कृतियों के महामिलन का केंद्र है इस शहर में विभिन्न भाषा भाषी मनुष्य रहतें हैं जो खुद को अन्य नहीं मानते हैं सभी तरह के लोगों ने मिलकर इस शहर को सजाया है प्रधान अतिथि शिक्षाविद डॉ. पवित्र सरकार ने सभी के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि एक शहर के कई चेहरे होतें है एक चेहरा है भौतिक चेहरा – बड़ी-बड़ी सड़के, भवन – जो टूटते हैं,बनते हैं एक आतंरिक चेहरा है- जिसका निर्माण संस्कृति करती है हिंदी भाषियों , उर्दू भाषियों का सबसे बड़ा शहर है-कोलकाता और कोलकाता इनके योगदान से समृद्ध हुआ है अभिनेता, नाट्यकार, संवाददाता, चिकित्सक, गायक, साहित्यकार आदि ने मिलकर इस शहर का आंतरिक चेहरा बनाया खाली बंगालियों ने नहीं, सभी भाषा भाषियों ने मिलकर इस शहर का अंदरूनी और बहरी चेहरा बनाया सभी गुणीजनो ने इसे समृद्ध किया हिंदी के वरिष्ठ कवि ध्रुवदेव मिश्र’ पाषाण’ ने विश्व कवि रविन्द्र नाथ टेगोर कि स्मृति को नमन करते हुए कहा कि हिंदी और कोलकाता का पुराना रिश्ता रहा है प्रेमचंद, निराला, राहुल संकृत्यान को यहाँ से ऊर्जा मिली , शक्ति के वही विद्युत कण मुझे भी उर्जा दे रहें हैं उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार अहमद सईद मलीहाबादी ने कहा कि देश के किसी भी हिस्से का आदमी हो , यहाँ रह रहा है गर्म हवाएं फिर कभी हमारे शहर में,राज्य में न आये और अगर आये तो हमें इसे रोकना चाहिये डॉ. सिद्दिकी ने कोलकाता नगर निगम को शहरवाशियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों को शहर द्वार स्वीकृति का यह सम्मान है गायक बिमान मुखोपाध्याय ने तुलसीदास ,फैज़, पंकज मल्लिक को याद करते हुए इनकी रचनाओं का गायन किया कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद के सदस्य अबू सुफियान ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोलकाता में आने का रास्ता है,जाने का नहीं - शुक्रिया नागरिक अभिनन्दन समारोह का संचालन देवाशिस बसु ने किया


केशव भट्टड़
मीडिया प्रभारी

No comments:

Post a Comment