वामपंथी युवा छात्र संगठन भगतसिंह के विचारों को फैलाने का कार्यक्रम निर्धारित करें –
-विमान बसु
कोलकाता 23 मार्च शहीद यादगार समिति ने आज शहीद-ए-आज़म भगतसिंह की 80 वीं शहादत दिवस पर शहीद भगतसिंह उद्यान (मिंटो पार्क) में कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी वाममोर्चा के अध्यक्ष विमान बसु, प.बं. सरकार के मंत्री अनादि साहू, प्रतिम चट्टर्जी, कांति गांगुली, चन्दननगर नगर निगम के डिपुटी मेयर रमेश तिवारी, कोलकाता नगर निगम के डिपुटी मेयर कल्याण मुखर्जी, डी.वाई.एफ.आई. प.बं. के अध्यक्ष प्रतीम घोष और सचिव आभाष राय चौधुरी, एस.एफ.आई. प.बं. के सचिव कौस्तव चट्टर्जी, प्रेस क्लब कोलकाता के पूर्व अध्यक्ष राज मिठौलिया, रविन्द्र भारती विश्वविद्यालय के इतिहाश विभाग के प्रो. सुस्नात दास, प.बं.राज्य विश्वविद्यालय के प्रेमचंद परिषद की संयुक्त संयोजक संगीता सिंह, मेयर परिषद के सदस्य फैयाज अहमद खान, अकृत के कार्यकारी सचिव सुशिल राठी, शहीद यादगार समिति के संयुक्त संयोजक महेंदर सिंह गिल और डॉ. अशोक सिंह ने भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया चन्दननगर नगर निगम के डिपुटी मेयर रमेश तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की वाममोर्चा के अध्यक्ष विमान बसु ने भगतसिंह को श्रधांजलि देते हुए कहा कि आज के ही दिन भगतसिंह,राजगुरु और सुखदेव को फाँसी दी गयी थी भगतसिंह साम्राज्यवाद के विरुद्ध संघर्ष के सबसे बड़े प्रतीक हैं वे पंजाब के थे लेकिन पूरा देश उन्हें एक सच्चे भारतीय के रूप में याद करता है उनकी याद देशभक्ति जगाने का काम करती है विमान बसु ने वामपंथी युवा छात्र संगठनों से अपील करते हुए कहा कि वें भगतसिंह के क्रन्तिकारी विचारों को देश कि युवा शक्ति तक पहुँचाने का कार्यक्रम निर्धारित करें श्रम मंत्री अनादि साहू, प्रतिम चट्टर्जी, डी.वाई.एफ.आई. के राज्य सचिव आभाष राय चौधुरी, शहीद यादगार समिति के संयुक्त संयोजक महेंदर सिंह गिल ने अपने विचार व्यक्त किये प्रेमचंद परिषद की संयुक्त संयोजक संगीता सिंह ने अवतार सिंह ‘पाश’ की कविता ‘शहीद भगतसिंह’ का पाठ किया शहीद यादगार समिति के संयुक्त संयोजक डॉ. अशोक सिंह ने संचालन किया कार्यक्रम में कई स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment