Wednesday, March 24, 2010

साहित्यकार मार्कण्डेय के निधन पर शोक

पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज हिंदी के प्रसिद्ध कहानीकार , आलोचक , और कथा पत्रिका के संपादक मार्कण्डेय के निधन पर गहरा शोक प्रकट करता है पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के उपाध्यक्ष प्रो. अनय ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि मार्कण्डेय नयी कहानी के प्रतिभाशाली हस्ताक्षर थे नयी कहानी परंपरा में एक प्रतिबद्ध रचनाकारों कि इकाई थी, मार्कण्डेय उस इकाई के मज़बूत हस्ताक्षर थे उनकी कहानियां ग्रामीण जीवन में आज़ादी के बाद होने वाले परिवर्तनों को रेखांकित करती है उनकी कुछ रचनायें निश्चय ही कालजयी हैं

No comments:

Post a Comment