महिला आरक्षण विधेयक का विरोध करने वाले समानता के विरोधी - मोहम्मद सलीम
देश की सत्ता पर जमी हुई पुरुष प्रधान व्यवस्था की चूलें हिला देने वाले ऐतिहासिक कदम के रूप में राज्यसभा ने महिला आरक्षण विधेयक को पारित कर दिया 14 साल की उपेक्षा, टाल मटोल और तमाम विरोध के बाद आखिरकार देश की आधी आबादी की उम्मीदें पूरी होने, उन्हें सामाजिक और आर्थिक विकास का लाभ मिलने की राह प्रसस्त हुई पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के प्रधान संरक्षक पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम ने महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे सदियों का पिछड़ापन दूर होगा, महिलाओं की स्थिति में सुधार होगा और लंबे समय से चली आ रही भेदभाव की स्थिति दूर हो सकेगी तरह तरह के बहाने बनाकर विधेयक का समर्थन नहीं करने वालें वही लोग हैं, जो समानता नहीं चाहते धर्म और जाति के नाम पर विरोध करने वालों कि नीति और नीयत जनता को समझ लेनी चाहिए पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज महिला सशक्तिकरण के पक्ष में उठाये गए इस ऐतिहासिक कदम का स्वागत करता है और इसके पक्ष में खड़े प्रत्येक सांसद को बधाई देता है
No comments:
Post a Comment