रेल मंत्री ममता बनर्जी इस्तीफा दें – डॉ.अशोक सिंह
कोलकाता 19 जुलाई वीरभूम जिले के सैंथिया जंक्शन पर हुयी रेल दुर्घटना में 60 से अधिक रेल यात्री मारें गये और 100 से ज्यादा घायल हुए रेल दुर्घटना में मारे गये यात्रियों के प्रति पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज गहरा शोक प्रकट करता है और घायलों के शीघ्र स्वास्थलाभ की कामना करता है पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के महासचिव डॉ. अशोक सिंह ने कहा कि यह रेल दुर्घटना रेलवे की लापरवाही से हुयी देश के नागरिकों की जाने जिस तरह लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओं में जा रही है, यह राष्ट्रीय चिंता का विषय है देश के रेल मंत्री की जिम्मेदारी पूरे देश के लिए होती है यह एक बहुत बड़ा दायित्व है, लेकिन रेल मंत्री ममता बनर्जी का ध्यान केवल बंगाल की राजनीति पर है और वे यात्रियों की सुरक्षा की लगातार अनदेखी कर रही है डॉ.सिंह ने पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज की और से रेल मंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि ममता बनर्जी को मालूम होना चाहिए कि पूर्व रेल मंत्री लालबहादुर शाष्त्री ने एक रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी अपने ऊपर लेकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था
केशव भट्टड़
09330919201
कोलकाता 19 जुलाई वीरभूम जिले के सैंथिया जंक्शन पर हुयी रेल दुर्घटना में 60 से अधिक रेल यात्री मारें गये और 100 से ज्यादा घायल हुए रेल दुर्घटना में मारे गये यात्रियों के प्रति पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज गहरा शोक प्रकट करता है और घायलों के शीघ्र स्वास्थलाभ की कामना करता है पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के महासचिव डॉ. अशोक सिंह ने कहा कि यह रेल दुर्घटना रेलवे की लापरवाही से हुयी देश के नागरिकों की जाने जिस तरह लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओं में जा रही है, यह राष्ट्रीय चिंता का विषय है देश के रेल मंत्री की जिम्मेदारी पूरे देश के लिए होती है यह एक बहुत बड़ा दायित्व है, लेकिन रेल मंत्री ममता बनर्जी का ध्यान केवल बंगाल की राजनीति पर है और वे यात्रियों की सुरक्षा की लगातार अनदेखी कर रही है डॉ.सिंह ने पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज की और से रेल मंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि ममता बनर्जी को मालूम होना चाहिए कि पूर्व रेल मंत्री लालबहादुर शाष्त्री ने एक रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी अपने ऊपर लेकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था
केशव भट्टड़
09330919201
yah nahi dagi.
ReplyDelete