हम शोक-संतप्त हैं
कोलकाता 17 नवंबर| पूर्वी दिल्ली के ललिता पार्क में रिहायशी भवन के ढह जाने से तक़रीबन 66 लोगों की अकाल मृत्यु हो गई और 100 से अधिक लोंग घायल हो गये| मृतकों में पश्चिम बंगाल राज्य के 24 नागरिक शामिल हैं| पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के इस दुर्घटना में मारे गये लोगो के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करता है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है| पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के प्रधान संरक्षक मोहम्मद सलीम ने दुर्घटना पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि हम शोक-संतप्त हैं| प्रशाशनिक अधिकारी, राजनीतिज्ञों और प्रमोटरों के घिनौने गठजोड़ के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं होती है और गरीब मारें जातें हैं| घोटालों में फंसे देश का गरीब सबसे अंतिम पायदान पर रहता है और माइग्रेट करने पर अवैध निर्माणों में रहकर नाना प्रकार से परेशान होता है और इस तरह की दुर्घटनाओं में जान-माल का नुकसान उठाता है| देश के किसी भी हिस्से में ऐसा नहीं होना चाहिये| पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज दिल्ली सरकार से मांग करता है कि पीडितों की सहायता और पुनर्वास का कार्य बगैर किसी भेद-भाव के युद्धस्तर पर किया जाये और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनर्रावती ना हो इसके समुचित उपाय किये जायं|
केशव भट्टड़
मीडिया प्रभारी
09330919201
No comments:
Post a Comment