ट्रेलर दुर्घटना पर शोक
1 नवंबर 2010| पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज खेजुरी क्षेत्र के हिज़ली शरीफ से काकद्वीप लौटते समय दक्षिण चौबीस परगना जिले के घोड़ामारा सागरद्वीप के पास शनिवार को मुङीगंगा नदी में ट्रालर के उलट जाने से हुई दुर्घटना में मारे गये नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है और आहतों के शीघ्र स्वस्थ्य लाभ की कामना करता है| दुर्घटना में लापता हुए नागरिकों को खोजने के हर संभव प्रयास किये जायं और इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के समुचित उपाय किये जाएँ | इस गंभीर मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा की गई सहायता सराहनीय है|
केशव भट्टड़
मीडिया प्रभारी
9330919201
No comments:
Post a Comment