Sunday, November 28, 2010

सूचना और संस्कृति राज्य मंत्री के वक्तव्य का प्रतिवाद

कोलकाता 28 नवंबर आज कोलकाता से प्रकाशित दैनिक ‘सन्मार्ग’ में पश्चिम बंगाल के सूचना और संस्कृति मंत्री का साक्षात्कार ‘किसी को संतुष्ट करने के लिए हिंदी अकादमी का गठन नहीं किया: अंजन बेरा’ प्रकाशित हुआ है पहली बात समाचार पत्र ने गलत तथ्य देकर पाठकों को गुमराह किया है पश्चिम बंगाल सरकार में अंजन बेरा नाम का कोई मंत्री नहीं है दूसरा सूचना और संस्कृति विभाग के मंत्री राज्य के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य हैं जो फोटो छपा है वह पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना और संस्कृति राज्य मंत्री सौमेंद्रनाथ बेरा का है
पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज राज्य मंत्री के वक्तव्य का तीव्र प्रतिवाद करता है उन्होंने अपने वक्तव्य से पश्चिम बंगाल के हिंदी भाषियों के स्वाभिमान को अपमानित किया है मंत्री महोदय को पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज याद दिलाना चाहता है कि वाममोर्चा सरकार के पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री कांति विश्वास ने हिंदी में प्रश्न पत्र न देने की बड़े ही अहंकार के साथ घोषणा की थी पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज ने इसका कड़ा प्रतिवाद किया था परिणामस्वरूप विधान सभा चुनाव में वाममोर्चा ने उनको उम्मीदवार नहीं बनाया पुनर्गठित पश्चिम बंग हिंदी अकादमी को पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज की पहल पर सूचना और संस्कृति विभाग में जिस समय शामिल किया गया था तब तक राइटर्स बिल्डिंग में सौमेन्द्रनाथ बेरा मंत्री बनकर नहीं आये थे राज्य मंत्री में साहस होता तो 2 नवंबर के Notification के साथ पश्चिम बंग हिंदी अकादमी के गठन की घोषणा करते किन अज्ञात कारणों से सरकार ने पश्चिम बंगाल के हिंदी भाषियों को इसकी जानकारी नहीं दी ? पश्चिम बंग हिंदी अकादमी के बारे में कुछ कहना है तो अकादमी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य स्वयं बोलें


अशोक सिंह
महासचिव
9830867059

No comments:

Post a Comment