Monday, February 8, 2010

पश्चिम बंगाल वाममोर्चा सरकार की ऐतिहासिक पहलकदमी का स्वागत


कोलकाता ८ फरवरी. पश्चिम बंगाल सरकार ने ऐतिहासिक पहलकदमी करते हुए रंगनाथ मिश्रा आयोग की रिपोर्ट की अनुसंसा के आधार पर आर्थिक रूप से पिछड़े मुसलमानों को नौकरी में दस प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है. पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के महासचिव डॉ. अशोक सिंह ने घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि रंगनाथ मिश्रा आयोग की रिपोर्ट को अभी तक केंद्रीय सरकार ने लागु नहीं किया है. इस तरह से देश में रंगनाथ मिश्रा आयोग की रिपोर्ट को मूर्त रूप देने वाली पश्चिम बंगाल की वाममोर्चा सरकार ने देश के समक्ष एक उदहारण पेश किया है. पश्चिम बंगाल की वाममोर्चा सरकार को इस ऐतिहासिक और साहसिक घोषणा के लिए पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज बधाई देता है.

No comments:

Post a Comment