अभिनय की नयी प्रस्तुति आवां का मंचन
कोलकाता 21 मई कोलकाता प्रेस क्लब में अभिनय कि नयी प्रस्तुति “आवां” की घोषणा के लिये आयोजित संवाददाता सम्मलेन में निर्देशक प्रताप जायसवाल ने कहा कि “समसामयिक विषयों पर समाज में व्याप्त कुरीतियों, कुसंस्कारों और रुढियों को दूर करने का संकल्प लेकर सामाजिक शिक्षा के नाटक प्रस्तुत करना अभिनय का उद्धेश्य रहा है इसी नीति के तहत अभिनय द्वारा मंचित नाटकों का चयन किया जाता है आवां नाटक आधुनिकता के नाम पर पश्चिमी प्रभाव से प्रभावित भारतीय नारी मुक्ति आंदोलन कि व्यर्थता को संप्रेषित करने वाला विषय अपने में समेटे हुवे है जो भारतीय नारी को अपने संस्कारों की जमीन पर अपने मुक्ति आंदोलन की रणनीति बनाने की सार्थक प्रेरणा देता है” अभिनय के संयुक्त संयोजक अजय धोना ने बताया कि सोमवार 24 मई को शिशिर मंच में सायं 6 बजे नाटक की पहली प्रस्तुति की जायेगी इस अवसर पर लेखिका चित्रा मुदगल तथा प्रकाशक महेश भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे सहायक सचिव अमित रॉय ने संवाददाता सम्मलेन में बताया कि अभिनय ने भारतेंदु हरीशचंद्र, सफ़दर हाशमी, मोहन राकेश, शंकर शेष, ब्रेख्त, चेखव, प्रेमचंद, जयशंकर प्रसाद, बुद्धदेब भट्टाचार्य आदि की रचनाओं पर सफल नाटकों की प्रस्तुति की है मीडिया सलाहकार पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के मीडिया प्रभारी केशव भट्टड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल के हिंदी नाट्य आंदोलन को आवां के प्रस्तुतिकरण से निश्चित रूप से गति मिलेगी चित्रा मुदगल के बहुचर्चित उपन्यास ‘आवां’ का महानगर में नाट्य प्रस्तुतिकरण भारतीय नाट्य जगत के लिये एक धरोहर साबित होगा
केशव भट्टड़
No comments:
Post a Comment